नोएडा I पत्रकार एवं टी.वी एंकर दीपिका यादव इससे पहले ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ (Times Now Navbharat) में बतौर सीनियर करेसपॉन्डेंट के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।
टी.वी पत्रकार दीपिका यादव ने हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ (India TV) पर एंकर कम सीनियर करेसपॉन्डेंट के पद पर अपने नई पारी की शुरुआत करने जा रही है है।
बता दें कि दीपिका यादव इससे पहले ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ (Times Now Navbharat) में करीब साढ़े तीन साल से सीनियर करेसपॉन्डेंट के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं और सुबह सात बजे का प्राइम टाइम शो का बुलेटिन करती थीं। उन्होंने पिछले दिनों ही यहां से इस्तीफा दे दिया था।
प्रारंभिक रूप से गुजरात की रहने वाली दीपिका को मीडिया में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। अपनी पढ़ाई-लिखाई गुजरात से करने के बाद उन्होंने ‘नेटवर्क18’ (हैदराबाद) से मीडिया में अपने करियर की शुरुआत की थी। दीपिका पूर्व में ‘एबीपी न्यूज’ और ‘जी न्यूज’ जैसे प्रतिष्ठित न्यूज चैनल्स में भी काम कर चुकी हैं।
बनारस टुडे की ओर से दीपिका यादव को उनके नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
69