Home » अबू आज़मी को एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे- सीएम योगी

अबू आज़मी को एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे- सीएम योगी

सीएम योगी यूपी के बजट सत्र में विधान परिषद मे संबोधित करते हुए सपा पर जमकर तीखा प्रहार किया।

by Sunil Kumar Bharti
0 comments
A+A-
Reset
एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

विधान परिषद लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के बजट सत्र में विधान परिषद को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर तीखा प्रहार किया। सीएम ने कहा कि इस्लामी प्रथाओं को समाजवादी पार्टी आदर्श मानती है। औरंगजेब एक क्रूर शासक था, जिसने अपने पिता को ही आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा और ऐसे व्यक्ति को सपा के लोग आदर्श मानते हैं।

औरंगजेब के पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखते है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो। अबू आजमी के विवादित बयान पर योगी सपा पर खूब हमला बोला कहा कि उसको एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे। क्या? उसको भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए। समाजवादी पार्टी के मित्रों से कहना चाहता हूं कि भारत की विरासत पर आप गौरव की अनुभूति नहीं करते, कम से कम राम मनोहर लोहिया के विचारों को मान लेते।

उन्होंने कहा था कि भारत के एकात्मकता के तीन आधार हैं- भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राम मनोहर लोहिया के विचारों से कोई मतलब नहीं हैं। डॉ. राम मनोहर लोहिया प्रखर समाजवादी थे। आज समाजवादी पार्टी लोहिया जी के विचारों से कितनी दूर जा चुकी है। आज भारत की विरासत की निंदा करना समाजवादी पार्टी का उद्देश्य हो गया है, इस पर जवाब देना चाहिए अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकालते?

महाकुंभ विश्व का एक अनोखा इवेंट- सीएम योगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के सफल आयोजन पर कहा की महाकुंभ आज देश और दुनिया के हर उस व्यक्ति की मन-मष्तिक में छाया हुआ दिखाई दे रहा है। ये दुनिया को एक अनोखा इवेंट बनकर लंबे समय तक आकर्षित करेगा। जब आस्था के महाकुंभ का आयोजन हो रहा था, उस वक्त भी बहुत सारे माननीय सदस्य लोग मौजूद थे, कुछ ऐसी पार्टियां भी थीं, जो सभी प्रकार के अनर्गल प्रलाप कर रहे थे।

banner
महाकुंभ के अलौकिक दृश्य- Source Social Media

लेकिन हम लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे। महाकुंभ को लेकर अनेक विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। कुंभ के बारे में वही चर्चा कर सकता है, जो इस आयोजन में सहभागी बना हो। भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि मुझे जो जिस रूप में स्मरण करता है, मैं उसी रूप में उसे दिखाई देता हूं। मुझे लगता है कि जैसे जिसकी दृष्टि थी, वैसा दिखाई दिया।

दिनभर की ख़बरों का बंदोबस्त. बनारस की बात. फिल्मों के किस्से, इतिहास-स्पोर्ट्स-राजनीति का माहौल. देश-दुनिया, अर्थव्यवस्था, साइंस की अनोखी बातें और विडियोज सिर्फ बनारस टुडे पर.

खास खबर

बड़ी खबरे

© Copyright 2025. Banaras Today, All Right Reserved. Design by Banaras Today Media.