Home » पीएम मोदी, देंगे काशी को करोड़ो की सौगात, परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास. 

पीएम मोदी, देंगे काशी को करोड़ो की सौगात, परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को किया वाराणसी दौरा.

by Sunil Kumar Bharti
0 comments
A+A-
Reset
पीएम मोदी का काशीवासियों का सम्बोधन (फाइल फोटो)

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मार्च के अंत तक काशी का दौरा कर सकते हैं। पीएम मोदी काशीवासियों को लगभग 900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दे सकत हैं। इन सभी परियोजनओं में लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वाराणसी दौरे पर लोक निर्माण विभाग और गंजारी में 451 करोड़ रुपये लागत से कुल 30.66 एकड़ में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तथा वाराणसी रोपवे परियोजनाओं के कार्यों का निरीक्षण, समीक्षा के बाद प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां बहुत तेज हो गई हैं।

मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान यूपी के श्रम एवं सेवायोजन समवन्य मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, विधायक सुनील पटेल सहित कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

वाराणसी के गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माणाधीन फाइल फोटो-SOCIAL MEDIA

प्रधानमंत्री काशी के दौरे पर लगभग 400 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जबकि 500 करोड़ रुपये की पूरी हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसके साथ ही सड़क, जल निकासी, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विभिन्न कार्य और परियोजनाओं के आधारभूत संरचना से जुड़े अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं।

इन विकास कार्यों को लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से कराया जा रहा है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री के हाथों मंडलीय कार्यालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी प्रस्तावित है। प्रशासनिक अधिकारियों ने पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरे से काशी के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

banner
दिनभर की ख़बरों का बंदोबस्त. बनारस की बात. फिल्मों के किस्से, इतिहास-स्पोर्ट्स-राजनीति का माहौल. देश-दुनिया, अर्थव्यवस्था, साइंस की अनोखी बातें और विडियोज सिर्फ बनारस टुडे पर.

खास खबर

बड़ी खबरे

© Copyright 2025. Banaras Today, All Right Reserved. Design by Banaras Today Media.