पत्रकार हत्या सीतापुर NEWS : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी को दिन दहाड़े बीच रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद परिवार की मांग थी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक हम दाह-संस्कार नहीं करेंगे।
रविवार को पत्रकार का बरगदिया घाट पुल पर अंतिम संस्कार हुआ। राघवेंद्र बाजपेयी उनके पिता ने मुखाग्नि दी। घाट पर एडीएम नीतीश सिंह, विधायक शशांक त्रिवेदी व अन्य लोग मौजूद रहे। आपको बता दें कि राघवेंद्र बाजपेयी की दिनांक-08-03-2025 शनिवार को दोपहर लगभग 03:15 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
इसके बाद एम्बुलेंस से राघवेंद्र बाजपेयी को सीतापुर के जिला अस्पताल ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार के दिन परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। प्रशासन को सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गई।
पुलिस से भी हुई झड़प, परिजनों ने तहरीर दी.
पत्रकार के परिजनों की पुलिस से भी झड़प हुई। इस दौरान एक व्यक्ति का सिटी कोतवाल अनूप शुक्ला ने गला पकड़ा तो वहीं एक अन्य व्यक्ति ने उनका गर्दन पकड़ लिया। हालाँकि बाद में परिजन शांत हुए। प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यवाही व मदद का आश्वासन दिलाते हुए।
विधायक व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों से लिखित मांगपत्र लिया। मृतक की पत्नी रश्मि ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिये माने। तहरीर में लिखा कि शनिवार दोपहर 2:30 बजे उनके पति किसी से मिलने की बात कहकर मोटरसाइकिल से घर से निकले थे। चार बजे सूचना मिली कि सीतापुर रोड पर हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवरब्रिज पर कुछ हमलावरों ने घेराबंदी करके उन्हें गोली मार दी। परिचितों साथ अस्पताल पहुंची जहां पता लगा कि उनकी मौत हो चुकी है। तहरीर में लिखा कि उनके पति द्वारा लिखी जा रही खबरों से कुछ लोग नाराज थे। रेकी करके उनकी हत्या की गई है।
पल्लवी पटेल बोलीं- यूपी में जंगलराज
उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य पल्लवी पटेल ने राघवेंद्र के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है। परिवार को आर्थिक मुआवजा दिया जाए। दोषियों पर कार्यवाही हो। परिवार को न्याय नहीं मिला तो सड़क पर आंदोलन होगा।